Ashes 2023 : च्युंगम को घास पर फेंका, उठाकर मुंह में डाला, Marnus Labchangne की हरकत की हो रही चर्चा, Video

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 07:58 PM (IST)

खेल डैस्क : इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट स्टार की एक ऐसी हरकत कैमरे में कैद हुई है जिससे क्रिकेट प्रशंसक भी हैरान हैं। 59 गेंदों में 40 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नेस लबुछेन ने एक पल के लिए अपना हेलमेट उतार दिया। जैसे ही वह खुद को एडजस्ट करने के लिए नीचे झुके, उनके मुंह से च्युंगम नीचे घास पर गिर गई। लाबुशेन इससे विचलित नहीं हुए और उन्होंने तेजी से इसे उठाया और वापस अपने मुंह में डाल लिया।

 

 

लबुछेन की यह हरकत देखकर कुछ प्रशंसक निराश थे। उन्होंने लिखा- घिनौना कृत्य, शांत हो जाओ! 
एक ने लिखा- पांच सेकंड का नियम लागू होता है, खासकर लॉर्ड्स में। दूसरे ने मजाक में लिखा- पिच को चखो, पिच को जानो।

 

बहरहाल, लबुछेन दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 47 रन ही बना पाए। उन्हें ओली रॉबिन्सन की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने लपका। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पहले टेस्ट के दौरान भी बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाया था। वह दो पारियों में केवल 13 रन ही बना पाया था।हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट उसमान ख्वाजा और पैट कमिंस की जुझारू पारियों की बदौलत दो विकेट से जीत लिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News