कौन है वो सारा ? शुभमन गिल ने आखिरकार उठाया सच्चाई से पर्दा
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 06:46 PM (IST)

खेल डैस्क : भारत के उभरते हुए क्रिकेट सितारों में से एक शुभमन गिल अपनी शानदार ऑन-फील्ड परफॉर्मेंस और ऑफ-फील्ड चर्चाओं के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वर्तमान में आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी कर रहे गिल को भविष्य में सभी प्रारूपों में भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए प्रमुख दावेदार माना जाता है। हालांकि, उनकी निजी जिंदगी भी कम चर्चा में नहीं रही, खासकर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ उनके कथित रिश्ते की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इस दौरान वह बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के साथ भी देखे गए। कुछेक कार्यक्रम में शुभमन द्वारा सारा नाम की लड़की को डेट करने की बातें भी उठीं। हालांकि यह सारा तेंदुलकर है या अली खान इस बाबत कोई भी स्पष्ट नहीं था।
Shubman Gill has finally said it about his dating rumours with sara tendulkar. pic.twitter.com/GrThDLxCoR
— mufaddla parody (@mufaddl_parody) April 26, 2025
लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में शुभमन गिल ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि वह पिछले तीन साल से सिंगल हैं। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि मेरा नाम ऐसे लोगों से जोड़ा गया है जिनसे मैं कभी मिला ही नहीं। ये अफवाहें हास्यास्पद हैं। मैंने कुछ लोगों को अपने जीवन में कभी देखा तक नहीं, फिर भी मेरे बारे में ऐसी बातें फैलती हैं। गिल ने जोर देकर कहा कि उनका पूरा ध्यान इस समय उनकी प्रोफेशनल जिंदगी पर है और रिलेशनशिप के लिए उनके पास न तो समय है और न ही दिलचस्पी।
महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ने दूसरे सीजन से पहले GEPL की मुंबई फ्रेंचाइजी खरीद ली है। GEPL एक ई-क्रिकेट और मनोरंजन लीग है जिसमें भारत में निर्मित, सिमुलेशन-आधारित क्रिकेट गेम रियल क्रिकेट शामिल है। इसकी प्रमोशन करने के लिए मुंबई फ्रेंचाइजी की टीशर्ट में दिखी सारा।
सारा तेंदुलकर के साथ उनकी कथित डेटिंग की अफवाहें एक इंस्टाग्राम कमेंट से शुरू हुई थीं, लेकिन दोनों को कभी सार्वजनिक रूप से एक साथ नहीं देखा गया। इसके अलावा, गिल का नाम पहले अभिनेत्री सोनम बाजवा के साथ भी जोड़ा गया था, लेकिन इन अफवाहों में भी कोई सच्चाई नहीं पाई गई। गिल के इस स्पष्टीकरण से एक बार फिर सोशल मीडिया और क्रिकेट प्रशंसकों के बीच चर्चा तेज होने की संभावना है। यह देखना रोचक होगा कि भविष्य में उनकी निजी जिंदगी को लेकर क्या नए कयास लगाए जाते हैं, लेकिन फिलहाल गिल का फोकस क्रिकेट और उनकी कप्तानी पर कायम है।