''प्रबंधन इस बारे में सोच रहा होगा कि...'', शुभमन गिल के उप-कप्तान बनने पर बोले अश्विन
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 12:39 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट टीम का उप-कप्तान नियुक्त करने के फैसले ने प्रशंसकों और विशेषज्ञों दोनों के बीच एक बड़ी चर्चा को जन्म दिया है। जहां कुछ लोगों का मानना है कि यह सही फैसला था, वहीं कुछ लोगों का मानना है कि हार्दिक पांड्या बेहतर विकल्प हो सकते थे। भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस विषय पर बात की और चयनकर्ताओं की उनके 'भविष्यवादी कदम' के लिए प्रशंसा की, इससे पहले उन्होंने कहा कि इस फैसले से संकेत मिलता है कि चयनकर्ता गिल को भविष्य का कप्तान बनाने पर विचार कर सकते हैं।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'बस सोचिए कि हम मौजूदा टीम में से किसे उप-कप्तान नियुक्त कर सकते हैं। मैं यह नहीं कहूंगा कि गिल को नियुक्त करने का फैसला सही था या गलत, लेकिन जो मुद्दा उठाया गया वह सही था कि वह पिछली सीरीज में भी उप-कप्तान थे। मैं गलत हो सकता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने टेस्ट में भी कुछ उप-कप्तानी की है। मुझे लगता है कि यह फैसला भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया है क्योंकि प्रबंधन इस बारे में सोच रहा होगा कि भविष्य में उनका कप्तान कौन हो सकता है।'
अश्विन ने आगे कहा कि गिल सही विकल्प थे क्योंकि उन्हें प्लेइंग 11 में नियमित माना जा सकता है। ऋषभ पंत और अक्षर पटेल जैसे अन्य दावेदारों के मामले में वे अपनी जगह के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है। अक्षर और जडेजा के बीच इस बात को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा है कि दोनों में से कौन प्लेइंग 11 में खेलेगा। अगर हम ऋषभ पंत और केएल राहुल को देखें, तो बाद वाले मौजूदा विकेटकीपर हैं। संभावना यह हो सकती है कि पंत और राहुल दोनों खेलें, लेकिन उन्होंने उप-कप्तानी उस खिलाड़ी को दी है, जिसकी प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की है। अगर शुभमन भविष्य में कप्तान बनते हैं, तो वह विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से मार्गदर्शन ले सकते हैं।'