अश्विन की टॉप-10 में वापसी, लम्बी छलांग लगाकर रोहित सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 07:29 PM (IST)

दुबई : लम्बे समय बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में कुल आठ विकेट लेने के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सोमवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में लौट आए हैं जबकि इस मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा बल्लेबाजी रैंकिंग में 36 स्थान की लम्बी छलांग लगाकर अपनी सर्वश्रेष्ठ 17वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।

अश्विन का 2019 में यह पहला मैच था और उन्होंने पहली पारी में सात तथा दूसरी पारी में एक विकेट लिया। अश्विन के इसके साथ ही 350 विकेट भी पूरे हो गए हैं और वह सबसे तेजी से 350 विकेट पूरे करने में श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बराबरी पर पहुंच गए हैं। इस प्रदर्शन से अश्विन 14 वें स्थान से 10 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 176 और 127 रन बनाने वाले रोहित ने 36 स्थान की लम्बी छलांग लगायी है और वह अब करियर के सर्वश्रेष्ठ 17वें स्थान पर पहुँच गए हैं। रोहित को इस प्रदर्शन से प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News