अश्विन का पांचवे टेस्ट से पहले कप्तान गिल को सूझाव, कृपया यह फैसला लेकर अब सुधार करो

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 03:11 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शुभमन गिल की बतौर बल्लेबाज तारीफ की लेकिन वह चाहते है कि वह रणनीतिक रूप से मजबूत कप्तान बने। इसलिए अश्विन ने गिल को टीम में कुछ बदलाव करने के लिए सूझाव दिया। 

अश्विन के अनुसार गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बल्लेबाजी की गहराई बढ़ाने का फैसला किया है लेकिन उनके पास विकेट लेने के पर्याप्त विकल्प नही है। कुलदीप यादव ने अभी तक इस दौरे पर कोई मैच नहीं खेला। पांचवे टेस्ट से पहले वह चाहते है कि भारत ये बदलाव करे क्योंकि उनका लक्ष्य सीरीज 2-2 से बराबर करना है।

अश्विन ने कहा, 'अब सुधार कीजिए और कृपया फैसला लीजिए। इस फैसले के बाद भी आप हार सकते हैं, लेकिन फैसला लीजिए, क्योंकि टेस्ट मैच बल्लेबाजी की गहराई से नहीं जीते जाते, बल्कि बल्लेबाजी की गहराई से ड्रॉ होते हैं। टेस्ट मैच उन गेंदबाजों की मदद से जीते जाते हैं जिनमें विकेट लेने की क्षमता होती है।'

उन्होने यह भी बताया कि कैसे दौरे से पहले गिल की आलोचना की गई थी और उनकी तकनीक पर सवाल उठाए गए थे। अश्विन ने 25 वर्षीय गिल को अपनी बल्लेबाजी पर पूरी तरह नियंत्रण रखने के लिए सराहना की।

अश्विन ने आगे कहा, 'शुभमन गिल का क्या ही शानदार शतक। उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्होंने अपनी तकनीक पर काम किया है। कप्तान के तौर पर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, जिस तरह से उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को देर से बुलाया वह एक बड़ी रणनीतिक गलती थी, लेकिन ऐसा होता है। वह एक युवा कप्तान हैं और गलतिया करके ही सीखेंगे, और मुझे उम्मीद है कि वह तेज़ी से सीखें।'

'गिल ने सभी चीजों को एक तरफ रखते हुए एक बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरकर प्रमुख पारिया खेली। उन्होंने बर्मिंघम में रन बनाए, जब भारत 0-1 से पीछे था तब उन्होंने बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने हेडिंग्ले में भी रन बनाए। हम लॉर्ड्स में हार गए थे और कई लोगों ने उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठाए। जब सब कुछ नीचे था, तब वह क्रीज़ पर आए, पूरे नियंत्रण में रहे और शानदार बल्लेबाजी की। हा, उन्हें कुछ जीवनदान मिले, लेकिन मुझे लगता है कि वह शानदार थे।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News