एशिया कप तीरंदाजी: भारत को तीन स्वर्ण, एक कांस्य पदक

punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2022 - 08:42 PM (IST)

सुलेमानिया : भारतीय तीरंदाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को यहां एशिया कप चरण दो में तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता। परनीत कौर, अदिति स्वामी और साक्षी चौधरी की तिकड़ी ने कजाखस्तान को 204-201 से हराकर महाद्वीपीय प्रतियोगिता में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। प्रथमेश फुगे, ऋषभ यादव और जावकर समाधान की भारतीय पुरुष टीम ने एकतरफा फाइनल में बांग्लादेश को 224-218 से हराकर भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता। 

समाधान ने कांस्य पदक के प्ले आफ मुकाबले में सर्जेई ख्रिस्टीच को 147-145 से हराकर दूसरा पदक जीता। समाधान के कांस्य पदक के साथ भारत ने कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत वर्ग में क्लीन स्वीप किया जहां प्रथमेश और ऋषभ बुधवार को स्वर्ण पदक के मुकाबले में भिड़ेंगे। भारत ने कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में तीसरा स्वर्ण पदक जीता जब प्रथमेश और परनीत की जोड़ी ने आदिल झेशेनबिनोवा और ख्रिस्टीच की कजाखस्तान की जोड़ी को 158-151 से हराया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय तीरंदाज सात स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News