अगले महीने चुनी जाएगी एशियाई खेलों के लिए टीम, ट्रायल जरूरत पडऩे पर ही : निएवा

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 07:42 PM (IST)

नई दिल्लीः हाई परफोरमेंस निदेशक सांटियागो निएवा ने आज कहा कि एशियाई खेलों के लिये भारतीय मुक्केबाजी टीम का चयन मुक्केबाजों के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के आधार के बाद अगले महीने पूरा हो जायेगा और जरूरत पडऩे पर ही ट्रायल्स कराए जाएंगे।             

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ की आज यहां बैठक के बाद निएवा ने कहा, ‘‘ चयन समिति की बैठक 26 जून को होगी जिसमें टीम पर चर्चा होगी और इसे अंतिम रूप दिया जायेगा। हालांकि जिन वजन वर्गों में फैसला लेने में दिक्कत होगी, उनके लिये ट्रायल कराये जायेंगे जो महिलाओं के लिए 28 जून को जबकि पुरूष मुक्केबाजों के लिये 29 जून को होंगे। ’’     

भारतीय मुक्केबाज अलग अलग टुकड़ों में इस हफ्ते आयरलैंड, कजाखस्तान, रूस और मंगोलिया के लिये जायेंगे जहां ट्रेङ्क्षनग और टूर्नामेंट दोनों आयोजित किये जा रहे हैं।

           


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News