कोहिनूर हीरे से भी अधिक कीमती है एशियाई कप का गोल: अनिरुद्ध थापा

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 05:04 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय फुटबाॅल टीम के मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा ने कहा है कि वह एशियाई कप के पहले मैच में थाईलैंड के खिलाफ अपने गोल के बदले कोहिनूर हीरा भी नहीं लेंगे। भारत ने पिछले साल आज ही के दिन इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत थाईलैंड के खिलाफ 4-1 की जीत के साथ की थी और इस मैच में थापा ने भी गोल दागा था।

थापा ने इस जीत के एक साल बाद कहा, ‘मैं अपने गोल के बदले कोहिनूर हीरा भी नहीं लूंगा। यह मेरे लिए बेहद कीमती है और यह हमेशा शीर्ष पर रहेगा।' गोल के संदर्भ में थापा ने कहा, ‘उदांता (सिंह) ने जब बीच के हिस्से से दौड़ लगाई तो मैं उनकी सहायता के लिए दाएं छोर से दौड़ा। मैं महसूस कर रहा था कि गोलकीपर अपनी जगह से आगे आ जाएगा। मैंने जब गोल किया तब भी मुझे खुद पर विश्वास नहीं था।' भारत हालांकि बाकी बचे दो मैचों में जीत दर्ज करने में नाकाम रहा और नाकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News