एशियन गेम्स : शतरंज: कोनेरु हम्पी और हरिका की जीत से शुरुआत

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 11:36 AM (IST)

हांगझाओ , चीन ( निकलेश जैन ) भारत की अनुभवी ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली नें एशियाई खेल में महिला वर्ग के व्यक्तिगत मुक़ाबले में लगातार दो जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत की है और अब कल इन दोनों खिलाड़ियों का सामना क्रमशः चीन की जु जिनर और हाउ ईफ़ान से होगा ।

हम्पी नें आज लगातार दो मुकाबलों में ईरान की अलिनासेब मोबिना और वियतनाम की फाम ले थाओ को मात दी वहीं हरिका नें यूएई की रौड़ा एस्सा और सिंगापूर की गोंग कियान्यून को मात देकर दोनों मैच जीते ।

पुरुष वर्ग में भारत के विदित गुजराती नें बांग्लादेश के फाहाद रहमान और अर्जुन एरिगासी नें फिलीपींस के पाउलो बेरसमीना को मात देकर शुरुआत की पर दूसरे मुक़ाबले में विदित अप्रत्याशित तौर पर जीती बाजी कज़ाकिस्तान के नोगेरबेक से हार गए जबकि अर्जुन नें वियतनाम के ले तुयन मिनह से ड्रॉ खेला । अब कल अर्जुन वियतनाम के सोन त्रुओंग से तो विदित थायलैंड के प्रीन लाओहा से मुक़ाबला खेलेंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News