एशियन गेम्स : टीम शतरंज – भारतीय महिला टीम नें इंडोनेशिया को हराया

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 09:05 PM (IST)

हांगझाओ , चीन ( निकलेश जैन ) एशियन गेम्स के टीम शतरंज मुकाबलों में भारत नें महिला और पुरुष दोनों ही वर्गो में अब तक अच्छे खेल के चलते पदक की संभावना को मजबूत रखा है । महिला वर्ग में दूसरी वरीय भारतीय टीम नें आज तीसरे राउंड में अपनी शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली के शानदार खेल के चलते इन्डोनेशिया को 3-1 से पराजित करते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है भारत की जीत में वन्तिका अग्रवाल की जीत का भी योगदान रहा जबकि वैशाली ने अपना मुक़ाबला ड्रॉ खेला और भारत नें 3.5-0.5 की बड़ी जीत हासिल की , फिलहाल भारत 3 जीत दर्ज कर 6 अंको के साथ सबसे आगे चल रहा है और कल उसका मुक़ाबला 5 अंको पर चल रहे चीन से होगा ।

पुरुष वर्ग में भारत नें आज डी गुकेश और प्रज्ञानन्दा की जीत के चलते कज़ाकिस्तान को 3-1 से पराजित करते हुए अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है , आज चीन का ईरान से 2.5-1.5 से हार जाना सबसे बड़ा उलटफेर रहा और कल भारत अब ईरान से मुक़ाबला खेलेगा ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News