ATK मोहन बागान ने SC ईस्ट बंगाल को 3-1 से हराया

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 11:04 AM (IST)

फार्तोदा : रॉय कृष्णा ने एक बार फिर अपना जादू दिखाते कोलकाता डर्बी में एक गोल किया और अन्य दो गोल करने में मदद की जिससे एटीके मोहन बागान ने शुक्रवार को यहां इंडियन सुपर लीग में एससी ईस्ट बंगाल पर एकतरफा मुकाबले में 3-1 से जीत दर्ज की। कोलकाता डर्बी (फुटबॉल मुकाबला) के 100वें वर्ष में रॉय कृष्णा ने 15वें मिनट में टीम के लिये पहला गोल किया।

इसके बाद हालांकि टिरी गलती से अपने ही नेट में गोल कर बैठे और इस आत्मघाती गोल से एससी ईस्ट बंगाल ने ब्रेक तक 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। फिर रॉय कृष्णा ने 72वें मिनट में डेविड विलियम्स को और 89वें मिनट में जावी हर्नांडिज को गोल करने में मदद की। एटीके मोहन बागान ने इस तरह 18 मैचों में 39 अंक से तालिका में शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News