एफसी गोवा को हराकर तीसरे स्थान पर पहुंचा एटीके मोहन बागान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2022 - 11:43 PM (IST)

कोलकाता : एटीके मोहन बागान ने बुधवार को यहां अपने घरेलू मैदान विवेकानंद युबा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच में एफसी गोवा को 2-1 से हराया। एटीके मोहन बागान की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई सेंटर फॉरवर्ड दिमित्री पेट्राटोस (नौवें) और मोरोक्को मूल के फ्रांसीसी खिलाड़ी हुगो बौमस (52वें मिनट में) ने गोल दागे। एफसी गोवा की तरफ से एकमात्र गोल अनवर अली ने 25वें मिनट में किया।

दिमित्री पेट्राटोस को एक गोल करने और एक गोल में सहायता करने के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस जीत से एटीके मोहन बागान अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। उसके 12 मैचों में सात जीत, दो ड्रा और तीन हार से 23 अंक हो गए हैं। एफसी गोवा की टीम पहले की तरह पांचवें स्थान पर बनी हुई है। उसके 12 मैचों में 19 अंक हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News