ऑडी और पोर्श की फॉर्मूला 1 में एंट्री

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 07:23 PM (IST)

खेल डैस्क : ऑडी और पोर्श अब फॉर्मूला 1 रेसिंग में  नजर आएंगी। पिछले एक साल से इसको लेकर लगातार अफवाहें चल रही थी लेकिन सोमवार को जर्मनी के वोल्फ्सबर्ग में एक कार्यक्रम के दौरान वोक्सवैगन समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हर्बर्ट डायस ने इसकी पुष्टि कर दी। उन्होंने कहा- ऑडी और पोर्श को वोक्सवैगन समूह के लिए फॉर्मूला 1 में प्रवेश करने की मंजूरी मिल गई है।

डायस ने कहा कि लंबी चर्चा के बाद अब ब्रांड के निदेशक मंडल को लगता है कि फॉर्मूला 1 में शामिल होने से लागत में मुनाफा होगा। उम्मीद है कि ऑडी मौजूदा मैकलारेन को खरीदने का प्रयास करेगी तो वहीं, पोर्श का लक्ष्य एक इंजन निर्माता के रूप में प्रवेश करना है। डायस के अनुसार अभी नजरें 2026 के लिए नियोजित नियमों में बदलाव पर टिकी हुई हैं। भविष्य में नई कारें सिंथेटिक ईंधन पर चलाने की योजना है। पोर्श पहले ही अपनी कार 911 की लंबी उम्र को बढ़ावा देने के लिए सिंथेटिक ईंधन में भारी निवेश कर रहा है। नियम में बदलाव का मतलब यह भी होगा कि सभी टीमें एक ही स्थिति से शुरुआत कर रही हैं, जिससे पोर्श और ऑडी को प्रतिस्पर्धी होने का बेहतर मौका मिलेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News