AUS vs ENG : ट्रेविस हेड का कहर, 7 गेंद में ठोके 35 रन, बनाया तेजतर्रार अर्धशतक

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 12:04 AM (IST)

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में एक बार फिर से कातिलाना बल्लेबाजी का सबूत दिया। साउथेम्प्टन के द रोज बाउल में खेले गए मुकाबले में ओपनिंग करने आए मैथ्यूज शॉर्ट ने ऑस्ट्रेलिया को तेजतर्रार शुरूआत दी थी। हेड शुरूआती ओवरों में संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने पहली 12 गेंदों पर 15 ही रन बनाए थे। तभी इंग्लैंड के ऑलराऊंडर सैम कुरेन के हाथ में गेंद आ गई। सैम ने इस ओवर में 30 रन लुटा दिए। हेड ने विकेट के चारों ओर शॉट मारे और उक्त ओवर में 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 30 रन बनाए। हेड ने इसके बाद अगले ही ओवर में शान मसूद को छक्का मारकर मात्र 19 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया। ट्रेविस जब आऊट हुए तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 ओवर में 86 रन हो चुका था। 

 

 

सैम कुरेन की ओवर में ऐसे बने रन
4.1 ओवर :
4 रन, स्लो गेंद को मिड ऑन की तरफ मारा
4.2 ओवर : 4 रन, लैंथ गेंद थी लेकिन हेड ने पीछे हटते हुए एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट मारा और बाऊंड्री निकाल ली।
4.3 ओवर : 6 रन, एक बार फिर से लैंथ पर बॉल, लेकिन हेड ने टांग निकालते हुए डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लग में छक्का लगाया।
4.4 ओवर : 6 रन, स्टंप पर डाली गेंद को हेड ने डीप मिड-विकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया।
4.5 ओवर : 6 रन, कुरेन की गेंद पर एक बार फिर से ट्रेविस ने शफल किया और ओवर डीप प्वाइंट की ओर छक्का जड़ दिया।
4.6 ओवर : 4 रन, ऑफ के बाहर ओवरपिच की गई गेंद पर हेड करीब आए और एक्स्ट्रा कवर की ओर चौका मारा।

 


ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज फिफ्टी
ट्रैविस हेड : 17 गेंदें बनाम इंग्लैंड
डेविड वार्नर : 18 गेंद बनाम वेस्टइंडीज
ग्लेन मैक्सवेल : 18 गेंद बनाम पाकिस्तान
ग्लेन मैक्सवेल : 18 गेंद बनाम श्रीलंका
मार्कस स्टोइनिस : 17 गेंद बनाम श्रीलंका
ट्रैविस हेड : 17 गेंदें बनाम स्कॉटलैंड

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया :
ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
इंग्लैंड : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर/कप्तान), विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, सैम कुरेन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद, रीस टॉपले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News