ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल के लिए टीम की घोषणा की, द. अफ्रीका के खिलाफ इन प्लेयर्स को मिला मौका

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 11:17 AM (IST)

नई दिल्ली : गत विजेता ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को WTC डिफेंस और उसके बाद के कैरेबियाई दौरे के लिए अपनी टीम की घोषणा की जिसमें पीठ की सर्जरी के बाद कैमरून ग्रीन की टेस्ट टीम में वापसी की पुष्टि की गई है जिसमें स्पिनर मैट कुहनेमैन को भी शामिल किया गया है। 

शेफील्ड शील्ड के फाइनल के खिलाड़ी ब्रेंडन डॉगेट को 15 खिलाड़ियों की टीम के लिए यात्रा रिजर्व के रूप में चुना गया है, जिसमें पिछली गर्मियों में श्रीलंका को 2-0 और भारत को 3-1 से हराने वाले समूह के बाहर से कोई बड़ा आश्चर्य नहीं है। कमिंस और हेजलवुड चोटों से उबर चुके हैं, जिसकी वजह से वे साल की शुरुआत में श्रीलंका दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहे थे, दोनों इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए वापसी कर रहे हैं। 

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी छह में से चार सीरीज जीतकर लगातार दूसरे WTC फाइनल में जगह बनाई। इसने 2023 एशेज में इंग्लैंड के साथ 2-2 और 2023-24 के घरेलू समर में वेस्टइंडीज के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला। दक्षिण अफ्रीका 12 टेस्ट में 8 जीत के साथ 69.44 के पॉइंट प्रतिशत के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का 19 मैचों में 13 जीत के साथ 67.54 का अंक प्रतिशत था। 

चयन अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, 'टीम ने एक दशक में पहली बार भारत को हराने के बाद श्रीलंका में एक प्रभावशाली सीरीज जीत के साथ WTC चक्र का समापन किया। उन सीरीज ने दो साल के चक्र में लगातार प्रदर्शन को दर्शाया और अब हमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को बचाने का अविश्वसनीय रूप से रोमांचक अवसर प्रदान किया है।' बेली ने कहा, 'फाइनल में पहुंचना ग्रुप के लिए बहुत मायने रखता है, और वे लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका द्वारा पेश की जाने वाली चुनौती का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।' 

चयनकर्ताओं ने कैरेबियाई में तीन टेस्ट के लिए उसी टीम का चयन किया है, जिसमें ब्यू वेबस्टर को उनके टेस्ट करियर की मजबूत शुरुआत के बाद पसंदीदा ऑलराउंडर के रूप में बरकरार रखा गया है, जबकि सैम कोंस्टास एनएसडब्ल्यू के साथ घरेलू सत्र खत्म करने के लिए श्रीलंका से जल्दी चले जाने के बाद फिर से टीम में शामिल हैं। 

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम : 

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमैन, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर। 

यात्रा रिजर्व : ब्रेंडन डॉगेट। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News