ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टी20 मैच जीतकर वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 12:39 PM (IST)

सेंट किट्स : ऑस्ट्रेलिया ने पांचवां और आखिरी टी20 मैच तीन विकेट से जीतकर वेस्टइंडीज दौरे का अंत 8-0 से जीत के साथ किया। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने टेस्ट श्रृंखला 3-0 से जीती और फिर पहले चार टी20 मैच भी अपने नाम किए। 

लगातार आठवीं बार टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए भेजा और दो गेंद बाकी रहते 170 रन पर आउट किया। शिमरोन हेटमायेर ने 31 गेंद में 52 और शेरफान रदरफोर्ड ने 17 गेंद में 35 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन डारशुइस ने 41 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि नाथन एलिस को दो विकेट मिले। 

ऑस्ट्रेलिया ने 18 गेंद बाकी रहते सात विकेट पर 173 रन बना लिए। मिचेल ओवन ने 17 गेंद में 37 रन बनाये और कैमरन ग्रीन ने 18 गेंद में 32 रन की पारी खेली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 63 रन जोड़े। आरोन हार्डी 28 रन बनाकर नाबाद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News