आस्ट्रेलिया ने फिर वही सम्मान हासिल कर लिया है : लैंगर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 06:09 PM (IST)

साउथम्पटन : आस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि उनकी टीम ने 2018 में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर वही सम्मान हासिल कर लिया है। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इस शर्मनाक प्रकरण से देश की प्रतिष्ठा धूमिल हुई थी जिसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बैनक्रोफ्ट को निलंबित किया गया था।

इस प्रकरण के बाद लैंगर बतौर कोच टीम से जुड़े और बुधवार को उन्होंने इसे संकट की स्थिति बताया। इसके बाद वनडे श्रृंखला में इंग्लैंड से मिली 0-5 की हार के बाद उन्होंने टीम को उबारने में मदद की। अब आस्ट्रेलियाई टीम में स्मिथ और वार्नर वापस आ चुके हैं और दो साल बाद फिर इंग्लैंड में हैं जब टीम टेस्ट और टी-20 क्रिकेट में नंबर एक रैंकिंग की टीम है।

लैंगर ने साउथम्पटन में टीम के ट्रेनिंग बेस से वीडियो कॉल में कहा- टीम ने दक्षिण अफ्रीका में काफी गलत फैसला किया था और हमने व्यक्तिगत रूप से और सभी ने मिलकर इसका खामियाजा भुगता। उन्होंने कहा- लेकिन मुझे लगता है कि दो साल बाद हमने फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान हासिल कर लिया है। हमें आस्ट्रेलिया में घरेलू दर्शकों को गौरवान्वित करना था और उम्मीद है कि हमने ऐसा कर लिया है। मैदान के अंदर बाहर दोनों जगह। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News