आॅस्ट्रेलिया को अपने प्रदर्शन में जल्द सुधार करना होगा: वार्न

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 01:02 PM (IST)

सिडनी: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में आॅस्ट्रेलिया के फ्लाप रहने के बाद महान स्पिनर शेन वार्न ने प्रदर्शन को साधारण बताते हुए कहा कि टीम को जल्दी ही इसमें सुधार करना होगा। आॅस्ट्रेलिया को दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 373 रन से हराया ।
PunjabKesari
वार्न ने पत्रकारों से कहा, ‘यह औसत प्रदर्शन था। हम सभी आॅस्ट्रेलियाई टीम के साथ है लेकिन उसे अपने प्रदर्शन में जल्दी ही सुधार करना होगा ।’ उन्होंने मिशेल मार्श को उपकप्तान बनाए जाने पर भी सवाल उठाए । उन्होंने कहा, ‘श्रृंखला से पहले तो मुझे टीम में उसकी जगह पक्की होने पर भी शक था ।
PunjabKesari
समझ में नहीं आता कि उसे उपकप्तान कैसे बनाया गया। टेस्ट क्रिकेट में उसका औसत 25 या 26 है।’ उन्होंने यह भी कहा कि गेंद से छेडख़ानी के विवादों से जूझ रहे आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेट को फिर जमीनी स्तर पर जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘नींव मजबूत होनी बेहद जरूरी है। आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेट की नींव जमीनी क्रिकेट, क्लब क्रिकेट, प्रथम श्रेणी और शेफील्ड शील्ड में है । निचले स्तर पर अच्छा खेलने के लिए प्रेरित किए जाने की जरूरत है ।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News