ऑस्ट्रेलिया के स्टीफन नीरो ने वनडे में लगाया तिहरा शतक, पाक क्रिकेटर का रिकॉर्ड तोड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 09:14 PM (IST)

कैनबेरा : ऑस्ट्रेलिया की नेत्रहीन टीम के सलामी बल्लेबाज स्टेफन नीरो ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 309 रन बनाते हुए नेत्रहीन एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। नीरो ने शॉ पार्क में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में 140 गेंदे खेलकर 309 रन बनाए  जिसमें उन्होंने 49 चौके और एक छक्का लगाया। नीरो ने 40 ओवर के नेत्रहीन एकदिवसीय मुकाबले में सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने का रिकॉर्र्ड अपने नाम कर लिया है, जो इससे पहले पाकिस्तान के मसूद जान के पास था। जान ने 1998 में आयोजित पहले नेत्रहीन विश्व कप में 262 रनों की नाबाद पारी खेली थी। मंगलवार के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने 40 ओवर में 542 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में कीवी टीम 272 रन पर ही ऑल आउट हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News