WTC फाइनल में कोहली के विकेट पर रहेगी आस्ट्रेलिया की नजरें : पोंटिंग

punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 03:23 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का मानना है कि अगले महीने होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में विराट कोहली के विकेट पर आस्ट्रेलिया के हर गेंदबाज की नजरें होंगी चूंकि उसका आत्मविश्वास आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद काफी बढा है। सात जून से इंग्लैंड के ओवल पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के पूर्वावलोकन के मौके पर आस्ट्रेलिया के सफलतम पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘एक महीने पहले बेंगलोर में आईपीएल मैच के दौरान मेरी विराट से बात हुई और उसने बताया कि वह महसूस कर रहा है कि अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आया है।'' 

कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में आईपीएल में अपना छठा शतक जड़ा और अब तक 13 मैचों में 538 रन बना चुके हैं। पोंटिंग ने कहा, "मुझे यकीन है कि आस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों की नजरें उसके विकेट पर होगी। फाइनल मुकाबला भारत के शीर्षक्रम और आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के बीच रहेगा और बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट की सौगात मिलेगी ।'' उन्होंने कहा कि भारत को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी। भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी चोटिल है। केएल राहुल नहीं है और बुमराह की कमी भी खलेगी। लेकिन मोहम्मद शमी फॉर्म में है और उम्मीद है कि दोनों टीमें अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश उतार सकेंगी वरना क्रिकेटप्रेमियों को बहुत निराशा होगी।'

PunjabKesari

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच पोंटिंग आईपीएल में शनिवार को दिल्ली के आखिरी मैच के बाद अब इस मैच की कमेंट्री करते नजर आएंगे । उन्होंने यह भी कहा कि ओवल की पिच घरेलू पिचों की तरह होने के कारण आस्ट्रेलिया को फायदा मिलेगा । उन्होंने कहा , ‘‘ओवल के हालात आस्ट्रेलिया के अनुकूल है और मुझे लगता है कि इसका फायदा आस्ट्रेलियाई टीम को मिलेगा । आम तौर पर समझा जाता है कि मुकाबला भारतीय स्पिनरों और आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के बीच होगा लेकिन ओवल की पिच शुरूआत में बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है और तीसरे चौथे दिन से स्पिनरों की भूमिका होती है ।""

डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने वाले भारत के करीब दर्जन भर खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं जबकि आस्ट्रेलिया के सिर्फ चार खिलाड़ी इस लीग में हैं । आईपीएल से तैयारियों पर असर के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हर चीज को देखने के दो पहलू हैं । उन्होंने कहा, ‘‘इसे दो तरह से देखा जा सकता है । विराट आईपीएल में लगातार रन बना रहा है और उसका आत्मविश्वास बढा हुआ है जबकि आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इतना अधिक नहीं खेले हैं लेकिन मानसिक तैयारी के साथ उतरेंगे । उन्होंने हालांकि पिछले कुछ अर्से में रन नहीं बनाए हैं और ना ही विकेट लिए हैं।''

PunjabKesari

पोंटिंग ने कहा ,‘‘ यहां खेल रहे भारतीय खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल के बारे में ही नहीं सोच रहे होंगे । निश्चित तौर पर उनके कार्यभार प्रबंधन का पूरा ख्याल रखा जा रहा होगा और अब प्लेआफ तथा फाइनल ही बचा है तो खिलाड़ियेां के पास आराम का पर्याप्त समय है ।' स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन इग्लैंड में हैं और हालात के अनुकूल ढल रहे हैं । सीन एबोट और माइकल नेसेर भी वहीं है ताकि किसी तेज गेंदबाज को चोट लगने पर वे तैयार रहें ।''

टेस्ट क्रिकेट को सर्वोपरि बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं स्कूल में था तो जल्दी घर भागकर आता था ताकि टेस्ट मैच देख सकूं । मेरे लिये टेस्ट क्रिकेट से बढकर कुछ नहीं और खेल को अलविदा कहने के बाद टेस्ट और प्रथम श्रेणी में आपकी उपलब्धियां काफी संतोष देती हैं ।आजकल टी20 का बोलबाला है लेकिन असली कसौटी टेस्ट ही है। मैं खुशकिस्मत हूं कि 168 टेस्ट खेल सका ।'' 

PunjabKesari

भारत और आस्ट्रेलिया की प्रतिद्वंद्विता को बड़ी बताते हुए उन्होंने कहा , ‘‘पिछले दो दशक में हमने देखा है कि यह क्रिकेट में सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विताओं में से एक रही है । मैने अपनी कुछ सर्वश्रेष्ठ पारियां भारत के खिलाफ आस्ट्रेलिया में खेली है जिनमें एडीलेड और मेलबर्न में लगातार दो दोहरे शतक शामिल हैं ।'' रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस में रहने के दौरान उन्होंने रोहित को करीब से देखा है और वह अपने खिलाड़ियों का पूरा ध्यान रखता है । उन्होंने कहा ,‘‘ कप्तानी मैदान पर 50 प्रतिशत और बाकी उसके बाहर होती है । मैं रोहित को मुंबई इंडियंस के समय से जानता हूं जब मैने कप्तानी छोड़ने के बाद उसे कमान सौंपने की सलाह दी थी । वह अपने खिलाड़ियों का पूरा ध्यान रखता है और मुझे यकीन है कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये प्रेरित करेगा ।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News