सचिन के साथ ओपनिंग कर चुके ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ने लिया संन्यास

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 06:08 PM (IST)

जालन्धर : ट्वंटी-20 लीग का जाने-माने नाम ऐडेन ब्लिजार्ड ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया टीम में खेल चुके बाएं हाथ के बल्लेबाज ब्लिजार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम में थे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ कई बार टीम के ओपनिंग भी की थी। ट्वंटी-20 क्रिकेट में चुनिंदा हिटरों में से एक ब्लिजार्ड को लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए भी जाना जाता है। बिग बैश लीग 2008 के फाइनल में उन्होंने 130 मीटर लंबा छक्का जड़ा था जो आज भी रिकॉर्ड है।

33 साल के ब्लिजार्ड ने अपने संन्यास के फैसले पर कहा कि यह सही समय है उनके क्रिकेट से अलग होने के लिए। ब्लिजार्ड ने कहा कि अब वह अपनी पत्नी के बिजनेस में हाथ बंटाना चाहते हैं। वह एमबीए में एडमिशन ले चुके हैं। इसके दो यूनिट्स बाकी हैं। वह नहीं चाहते कि क्रिकेट के कारण उनकी पढ़ाई खराब हो इसलिए संन्यास ले रहे हैं। 

बता दें कि टी-20 क्रिकेट के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में शामिल ब्लिजार्ड ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग की पांच खिताब जीतने वाली टीमों में शामिल रहे हैं। ब्लिजार्ड ने 98 टी-20 मैचों में 132.57 की औसत से 2043 रन बनाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News