कहीं हो ना जाए मैदान पर माैत, यह सोचकर आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने लिया संन्यास

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 04:04 PM (IST)

मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स ने फेफड़ों की रहस्यमयी बीमारी के कारण क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है, क्योंकि क्रिकेट खेलना जारी रखने पर उनकी मौत तक हो जाने की आशंका है। खेल के तीनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले हेस्टिंग्स ने पिछले महीने खुलासा किया था कि वह एक बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसके कारण वह जब भी गेंदबाजी करते हैं, तब उनके मुंह से खून आने लगता है।
john hastings image       

उन्होंने कई साल पूर्व पहली बार इसका अनुभव किया था, लेकिन कई टेस्ट और ऑपरेशन के बावजूद पता नही चल सका कि इसका कारण क्या है। हेस्टिंग्स ने बुधवार को मेलबर्न में एक अखबार से कहा, "यह उस वक्त ही होता है जब मैं गेंदबाजी करता हूं। क्रीज पर दबाव पड़ने से मेरे फेफड़ों की छोटी रक्त धमनियां फट जाती हैं।"    
John Hastings image

डाॅक्टर भी नहीं दे सके मैदान पर बचने का आश्वासन

तैंतीस साल का यह गेंदबाज अगले महीने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलने की योजना बना रहा था। उन्होंने कहा कि इस समस्या के अलावा वह स्वस्थ हैं। हेस्टिंग्स ने कहा कि उन्होंने संन्यास का फैसला इसलिए लिया, क्योंकि डॉक्टर उन्हें यह आश्वासन देने में विफल रहे थे कि खेलना जारी रखने पर क्रिकेट के मैदान पर उनकी मौत नहीं होगी। उन्होंने कहा, "मैं अब ट्रेनिंग कर रहा हूं। वजन उठाने या मुक्केबाजी करने में ऐसा नहीं होता। असल में गेंदबाजी करते हुए दबाव पड़ने पर ही यह होता है।" हेस्टिंग्स ने आस्ट्रेलिया की ओर से एक टेस्ट, नौ टी20 और 29 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।  
john hastings image   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News