आस्ट्रेलियाई ओपन : यानिक सिनर ने जोकोविच को हराकर उलटफेर किया
punjabkesari.in Friday, Jan 26, 2024 - 02:51 PM (IST)
मेलबर्न (आस्ट्रेलिया) : इटली के यानिक सनिर ने शुक्रवार को यहां 10 बार के आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन नोवाक जोकोविच को हराकर उलटफेर करते हुए पुरुष एकल फाइनल में प्रवेश किया। इस तरह जोकोविच के करियर की मेलबर्न पार्क में लगातार जीत की लय टूट गई।
22 साल के सिनर ने पहले दो सेट में 2-2 बार जोकोविच की सर्विस तोड़ी और पहली बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में प्रवेश किया। सिनर ने जोकोविच पर 6-1, 6-2, 6-7 (6), 6-3 से जीत दर्ज की। अब रविवार को वह तीसरे वरीय दानिल मेदवेदेव और छठे नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेंगे।
इस तरह जोकोविच को रिकॉर्ड 11वां आस्ट्रेलियाई ओपन और कुल 25वां मेजर खिताब जीतने का इंतजार करना होगा। जोकोविच ने 2018 के बाद से मेलबर्न पार्क में एक भी मैच नहीं गंवाया था और वह सत्र के पहले मेजर में 33 मैच में जीत की लय बनाए थे।