Australian Open: बोपन्ना और सानिया आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल सेमीफाइनल में

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2023 - 01:58 PM (IST)

मेलबर्न: रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं, जिन्हें येलेना ओस्टापेंको और डेविड वेगा हर्नांडिज पर वॉकओवर मिला। भारतीय जोड़ी ने अभी तक मिश्रित युगल वर्ग में एक भी सेट नहीं गंवाया है। अब उनका सामना तीसरी वरीयता प्राप्त डिसायर के और नील स्कूपस्की और टेलर टाउनसेंड तथा जैमी मर्रे के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। 

बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी पुरूष युगल में पहले दौर से बाहर हो गई थी। वहीं सानिया और कजाखस्तान की अन्ना दानिलिना की जोड़ी महिला युगल के दूसरे दौर में हार गई। रामकुमार रामनाथन और मैक्सिको के मिगुल एंजेल रेयेस वारेला, युकी भांबरी और साकेत माइनेनी भी पहले दौर में हार गए थे। जीवन नेदुंचेझियान और एन श्रीराम बालाजी दूसरे दौर में हार गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News