Australian Open : जोकोविच जीते, सबालेंका भी तीसरे दौर में

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 08:07 PM (IST)

मेलबर्न: सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने गुरूवार को यहां आस्ट्रेलियाई ओपन में फ्रांस के क्वालीफायर एंजो कोयूआकॉड पर जीत से तीसरे दौर में जगह बनाई। मेलबर्न पार्क में 10वीं ट्राफी हासिल करने की कोशिश में जुटे 21 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच ने 191वीं रैंकिंग के कोयूऑकॉड को 6-1, 6-7 (5), 6-2, 6-0 से हराया। उन्हें दूसरे सेट के दौरान मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा, जिसमें उनके दाएं पैर पर पट्टियां बांधी गई जिससे वह यह सेट गंवा बैठे, लेकिन मैच जीतने में सफल रहे। यह जोकोविच की आस्ट्रेलियाई ओपन में लगातार 23वीं जीत थी, जबकि पिछले साल वह कोविड-19 की वैक्सीन नहीं लेने के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे। अब जोकोविच का सामना अगले दौर में ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा। 

शीर्ष वरीयता प्राप्त रफेल नडाल के बाद दूसरी वरीयता वाले कैस्पर रूड भी दूसरे दौर में उलटफेर का शिकार हो गए जिन्हें 22 वर्ष के जेंसन ब्रूक्सबी ने हराया। विश्व रैंकिंग में 39वें स्थान पर काबिज ब्रूक्सबी ने यह मुकाबला 6 . 3, 7 . 5, 6 . 7, 6 . 2 से जीता। इसी कोर्ट पर बुधवार को मैकेंजी मैकडोनाल्ड ने गत चैम्पियन नडाल को हराया था। ब्रूक्सबी ने आस्ट्रेलियाई ओपन में पदार्पण किया है जो उन्हें पिछले साल ही करना था, लेकिन आस्ट्रेलिया रवाना होने से एक दिन पहले वह कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे। 

रूड पिछले साल फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन में उपविजेता रहे थे। बेन शेल्टन, टॉमी पॉल और जेजे वोल्फ भी तीसरे दौर में पहुंच गए । शेल्टन ने चिली के निकोलस जैरी को 7 . 6, 7 . 6, 7 . 5 से हराया जबकि पॉल ने स्पेन के अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 6 . 2, 2 . 6, 6 . 7, 6 . 3, 6 . 4 से मात दी। वोल्फ ने 23वीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के 23वीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्त्जमैन को 6 . 1, 6 . 4, 6 . 4 से हराया।

महिला वर्ग में पांचवीं वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका अमेरिका की शेल्बी रोजर्स को 6 . 3, 6 . 1 से हराकर तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। एडीलेड इंटरनेशनल जीतने वाली सबालेंका शुरूआत में 1 . 3 से पिछड़ रही थी लेकिन लगातार पांच गेम जीतकर पहला सेट अपने नाम किया और दूसरे सेट में रोजर्स को वापसी नहीं करने दी। अब उनका सामना एलिसे मर्टेंस या लौरेन डेविस से होगा । अन्य मैचों में वेरोनिका कुदेरमेतोवा को अमेरिकी क्वालीफायर कैटी वोल्निएट्स ने 6 . 4, 2 . 6, 6 . 2 से हराया। अमेरिका की ही टेलर टाउनसेंडको हालांकि 19वीं वरीयता प्राप्त एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा ने 1 . 6, 6 . 2, 6 . 3 से मात दी। पुरूष वर्ग में 25वीं वरीयता प्राप्त डैन इवांस ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी को 6 . 4, 6 . 4, 6 . 1 से हराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News