ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर को गोल्फ खेलना पड़ा महंगा, खून निकला तो हुआ अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 02:12 PM (IST)

सिडनी : आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का रोमांच जारी है, लेकिन अभी शुरूआती दाैर में ही खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरें सामने आना शुरू हो चुकी हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टोपले घुटना मुड़ने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जहां सभी टीमों के मैनेजमेंट को अपने-अपने खिलाड़ियों को चोट से बचाने की कोशिश की जा रही है तो वहीं वहीं अब खबर आई है कि ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश इंग्लिश को गोल्फ खेलना महंगा पड़ गया।

दरअसल, इंग्लिश को गोल्फ खेलने के दौरान हाथ में चोट लगने के कारण यहां स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया टीम के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा कि एक गोल्फ क्लब टूटने से इंग्लिश का हाथ कट गया, जिससे उनका खूब निकलने लगा। फिलहाल अस्पताल में उनकी चोट की जांच की जा रही है। 

इंग्लिश हालांकि विश्व कप टीम में बतौर विकेटकीपर ऑस्ट्रेलिया की पहली पसंद नहीं हैं। उनके प्लेइंग इलेवन में आने की संभावना तभी है जबकि विकेटकीपर मैथ्यू वेड चोटिल हो जाएं या किसी खिलाड़ी के कंकशन विकल्प की जरूरत हो। इससे पहले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का टखना भी गोल्फ खेलते हुए फ्रैक्चर हुआ था जिसके कारण वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News