महिला विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, स्टार आलराउंडर पाई गई कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 12:09 PM (IST)

क्राइस्टचर्च : ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की स्टार आलराउंडर एशले गार्डनर कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं और वह शुक्रवार से शुरू हो रहे महिला एकदिवसीय विश्व कप में अपनी टीम के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगी। 

यह 24 वर्षीय खिलाड़ी 10 दिन तक पृथकवास पर रहेगी जिसके कारण वह इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ क्रमश: शनिवार और मंगलवार को होने वाले मैचों में नहीं खेल पाएगी। उनके मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 मार्च को वेलिंगटन में होने वाले तीसरे मैच में उपलब्ध रहने की संभावना है। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया की बाकी सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का परीक्षण नेगेटिव आया है।' विश्व कप शुक्रवार से शुरू होगा जिसमें छह बार के चैंपियन आस्ट्रेलिया को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News