DC vs PBKS : अक्षर पटेल ने बनाई IPL की यूनीक लिस्ट में जगह, केवल 4 क्रिकेटर हैं इसमें

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 11:08 PM (IST)

खेल डैस्क : मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में अक्षर पटेल ने आईपीएल का एक यूनीक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया। अक्षर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दोहरा प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 20 गेंदों में दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए थे तब जाकर दिल्ली की टीम 159 रनों तक पहुंचने में सफल हुई थी। 

DC vs PBKS, Axar Patel, Delhi capitals, IPL Records, Delhi vs Punjab, IPL news in hindi, sports news, डीसी बनाम पीबीकेएस, अक्षर पटेल,  दिल्ली कैपिटल्स, आईपीएल रिकॉर्ड, दिल्ली बनाम पंजाब, आईपीएल समाचार हिंदी में, खेल समाचार

अक्षर पटेल अब आईपीएल इतिहास में 1000+ रन और 100+ विकेट लेने वाले महज चौथे क्रिकेटर बन गए हैं। अक्षर से पहले यह रिकॉर्ड डीजे ब्रावो, रविंद्र जडेजा और सुनील नेरेन अपने नाम कर चुके हैं। हालांकि आईपीएल में कई बड़े दिग्गज लगातार प्रदर्शन करते रहे हैं लेकिन इन चारो ंको छोड़कर कोई भी 1000 रन और 100 विकेट का आंकड़ा हासिल नहीं कर पाया। 

 

यह भी पढ़ें:-  DC vs PBKS : नॉन स्ट्राइक एंड पर थे David Warner, स्ट्राइक पर आए तो Golden Duck हो गए

 

मैच की बात की जाए तो अक्षर पटेल ने धारधार गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 4 ओवर में महज 28 रन ही दिए। खास बात यह है कि इससे पहले अक्षर सीजन में 32 ओवर फेंककर 271 रन देते हुए दो ही विकेट ले पाए थे लेकिन पंजाब के खिलाफ मैच आते ही उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाहर आ गया। 

 

यह भी पढ़ें:- सिक्स हिटर Livingstone ने गेंदबाजी में भी दिखाया जलवा, वॉर्नर-पंत को दिखाई पवेलियन की राह

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News