ग्लैमरस डायटीशियन से 26 जनवरी को शादी करेंगे Axar Patel, दे चुके हैं महंगी कार
punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 07:16 PM (IST)
खेल डैस्क : केएल राहुल-अथिया शेट्टी के बाद भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल (Axar Patel) भी शादी करने जा रही हैं। अक्षर का दिल ग्लैमरस डायटीशियन मेहा (MEHA) पर आया है।
खबरों की मानें तो शादी की रस्में चल रही हैं और 26 जनवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। यह पूर्ण तौर पर गुजराती शादी होंगे जिसमें दोनों पक्ष के करीबी लोग व रिश्तेदार मौजूद रहेंगे। यह शादी गुजरात के नडियाद में होने की उम्मीद है।
जानें कौन हैं मेहा
अक्षर पटेल की होने वाली पत्नी मेहा डायटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।
मेहा सोशल मीडिया के जरिए लोगों का मार्गदर्शन करती हैं।
कम ही लोग जानते हैं लेकिन मेहा को यात्रा करना बहुत पसंद है और वह अपनी छुट्टियों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं। उसके हाथ पर अक्षर के नाम का टैटू भी है।
अक्षर ने मेहा को गिफ्ट की थी कार, वीडियो LINK
स्टार खिलाड़ी पहुंचेंगे रिसेप्शन में
अक्षर की जब शादी है तब ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में व्यस्त होंगे। हालांकि स्टार प्लेयर विराट कोहली, रोहित शर्मा को टी-20 सीरीज से राहत दी गई है ऐेेसे में देखना होगा कि यह अक्षर पटेल की शादी में शामिल होते हैं या नहीं। अक्षर पटेल राहुल तेवतिया, क्रुणाल पांड्या और रवींद्र जडेजा के भी करीबी हैं।