PSL : आजम खान की तूफानी पारी, इस्लामाबाद यूनाइटेड ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को हराया
punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2023 - 11:39 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 13वें मैच में शुक्रवार को कराची के नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने आजम खान के शानदार प्रदर्शन की बदौलत क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 63 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए इस्लामाबाद ने आजम की सनसनीखेज बल्लेबाजी की बदौलत 220 रन बनाए थे। जवाब में क्वेटा की टीम 19.1 ओवर में 157 रन पर आउट हो गई।
Comprehensive victory for @IsbUnited as they outclassed in all departments 👏 #SabSitarayHumaray l #HBLPSL8 l #QGvIU pic.twitter.com/YMV2FP7M98
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 24, 2023
अनुभवी हरफनमौला मोहम्मद हफीज ने 26 गेंदों पर 48 रन बनाए लेकिन वह क्वेटा को जीत नहीं दिला पाए।
“There’s no ground bigger in the world if he middles it”
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 24, 2023
Comms are right. We stan @MAzamKhan45 🙌 #SabSitarayHumaray l #HBLPSL8 l #QGvIU pic.twitter.com/ZM7egfOBxD