हॉक आई टीम पाकिस्तान नहीं लौट रही, PSL प्लेऑफ और फाइनल में नहीं होगा DRS

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 06:44 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) के प्लेऑफ और फाइनल मैच में DRS (निर्णय समीक्षा प्रणाली) और कई अन्य प्रमुख तकनीकों के बिना खेले जाएंगे। भारत और पाक युद्ध के कारण आईपीएल और पीएसएल को स्थगित कर दिया गया था। अब यह 17 मई से शुरू हो गया है। बीच में पीसीबी इसे यूएई में करवाना चाहती थी लेकिन अनुमति नहीं मिलने पर उन्होंने बाकी बचे मैच पाकिस्तान में ही करवाने का फैसला किया। अब खबर है कि पीएसएल में डीआरएस सिस्टम देखने वाली पूरी हॉक-आई टीम जोकि सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान से चली गई थी, ने वापस आने से इंकार कर दिया है। अब पाकिस्तान बाकी मैच बिना डीआरएस के ही करवाएगा।

पीएसएल 2025 के प्लेऑफ 21 मई से शुरू होंगे। प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली 4 टीमें क्वेटा ग्लैडिएटर्स, इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स हैं। ग्लेडिएटर्स ने अपने 10 लीग मैचों में से 7 जीतकर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। दूसरी ओर, इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स 6-6 जीत के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इस्लामाबाद अपने बेहतर नेट रन-रेट के कारण कराची से ऊपर रहा। कलंदर्स ने 5 जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। 


पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तान प्लेऑफ में जगह बनाने में विफल रहे। जाल्मी ने 4 गेम जीते जबकि सुल्तान्स केवल 1 गेम जीतने में सफल रहे। इस बीच, सभी प्लेऑफ गेम और फाइनल लाहौर में खेले जाएंगे। क्वेटा ग्लैडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड 21 मई को पहले क्वालीफायर में आमने-सामने होंगे। कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच एलिमिनेटर 22 मई को खेला जाएगा। पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीम 23 मई को दूसरे क्वालीफायर में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। फाइनल 25 मई को होना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News