इमाम उल हक की शादी में पोल्का डॉट ड्रेस पहनकर पहुंचे बाबर आजम, फैंस ने बनाया मजाक
punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 08:44 PM (IST)
खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम उल हक ने आखिरकार शादी कर ली। इमाम ने अपनी शादी पर पाकिस्तानी क्रिकेटरों को बुलाया था, जहां पोल्का डॉट ड्रेस पहनकर आए बाबर आजम सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गए। पोल्का डॉट ड्रेस अक्सर बॉलीवुड अभिनेत्रियों के प्रेग्नेंसी की खबर घोषित करने के लिए मशहूर है। इस ड्रेस में अनुष्का शर्मा समेत कई बड़ी अभिनेत्रियां दिख चुकी हैं। लेकिन बाबर जब इमाम की शादी में ऐसा ही कुर्ता पहनकर आ गए तो उनका खूब मजाक बना।
फैंस ने ऐसे किया ट्रोल
Ye kya chal raha hai 😂
— Parth_xoxoxo (@Parthu_00) November 25, 2023
Babar doesn't know what is the meaning of this polka dot dress in Bollywood 😂😂#BabarAzam #Bollywood pic.twitter.com/oB7kY500iR
Bobby tum acha kurta pehen saktay thay but you chose those gold polka dots for love of God why you do this 😰#BabarAzam https://t.co/YhkYKeiZst
— A girl has no name 🍉 (@amar_decode) November 23, 2023
?????
— 🚩ॐ शून्य 卐 🇮🇳 (@God_of_void) November 25, 2023
😂😂😂#BabarAzam #Bollywood #HardikPandya #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/fv6D3gmckn
बाबर आजम और सरफराज अहमद लाहौर में अपनी टीम के साथी इमाम-उल-हक की शादी में पहुंचे। इनके अलावा कई और खिलाड़ी भी यहां पहुंचे। सभी ने 'कव्वाली नाइट्स' का मजा लिया। सरफराज तो कव्वाली का डूबकर आनंद लेते दिखे। वही, बाबर और उस्मान कादिर उनके बगल में बैठकर लुत्फ उठा रहे थे। सरफराज अहमद इस दौरान 'मेरा पिया घर आया' की धुन पर थिरकते दिखे। बता दें कि इमाम का निकाह (शादी समारोह) शनिवार, 25 नवंबर को हुआ। रिसेप्शन एक दिन बाद यानी रविवार को होनी है।
Babar is so me😭😭 man doesn't even know what to do there.#BabarAzam #ImamUlHaq pic.twitter.com/ksnml5wMgx
— Zahra🇵🇰 (@ZahraNasir11) November 23, 2023
बता दें कि बाबर आजम ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी है। शान मसूद टेस्ट, शाहीन अफरीदी टी20 कप्तान बनाए गए हैं। बाबर का विश्व कप में प्रदर्शन स्तरीय रहा था। उन्होंने 9 मैचों में 40 की औसत से चार अर्धशतकों की मदद से 340 रन बनाए थे। वह सरफराज और इमाम के साथ अगले महीने होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयारी कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान टीम
शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नौमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील और सरफराज अहमद.
पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
14-18 दिसंबर: पर्थ में पहला टेस्ट
26-30 दिसंबर: मेलबर्न में दूसरा टेस्ट
3-7 जनवरी: सिडनी में तीसरा टेस्ट.