बाबर आजम टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2024 - 11:28 AM (IST)

बर्मिंघम (यूके) : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बाबर ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के दूसरे टी20 मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। मैच की दूसरी पारी में बाबर ने औसत प्रदर्शन किया। उन्होंने 123.08 की स्ट्राइक रेट से 26 गेंदों पर 32 रन बनाए और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। उन्होंने 4 चौके लगाए लेकिन उनके प्रयास मेन इन ग्रीन को जीत दिलाने में मदद नहीं कर सके। 

टी20 में रोहित ने 151 मैच और 143 पारियां में 139.97 की स्ट्राइक रेट से 3974 रन बनाए। वहीं बाबर ने 118 मैचों और 111 पारियों में 129.91 की स्ट्राइक रेट से 3987 रन बनाए। रोहित और बाबर से आगे सिर्फ भारत के करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली हैं। कोहली फिलहाल 4037 रनों के साथ टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 

मैच की बात करें तो कप्तान जॉस बटलर (87) और विल जैक्स (37) की शानदार बल्लेबाजी और उसके बाद गेंदबाजों के बेहतरीन दम पर इंग्लैंड ने शनिवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 23 रन से हरा दिया है। 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुुरुआत बेहद खराब रही और उसने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट जल्द ही गवां थे। 

मोहम्मद रिजवान (शून्य) और सईम अयूब (2) रन बनाकर आउट हुए। ऐसे सकंट के समय कप्तान बाबर आजम और फखर जमान ने पारी को संभाला। बाबर आजम 26 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। फखर जमान ने 21 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाते हुये 45 रनों की पारी खेली। शादाब खान (3), आजम खान (11), इफ्तिखार अहमद (23) और इमाद वसीम (22) रन बनाकर आउट हुये। शाहीन शाह अफरीदी (9) रन और मोहम्मद आमिर पांच रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान की पूरी टीम को 19.2 ओवर में 160 रन पर समेट कर मुकाबला 23 रन से जीत लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News