पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का दावा, सीनियर खिलाड़ियों से सलाह नहीं लेते बाबर आजम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2022 - 06:31 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने दावा किया है कि टीम के वर्तमान कप्तान बाबर आजम टीम की रणनीति को लेकर सीनियर खिलाड़ियों से सलाह नहीं लेते हैं और उन्होंने चयन मामलों में सक्रिय भूमिका नहीं निभाने पर बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ की आलोचना भी की। इंग्लैंड ने मुल्तान में सोमवार को पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में 26 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 बढ़त बना ली है। 

अफरीदी ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘एक कप्तान के रूप में मेरा हमेशा से मानना रहा है कि नेतृत्वकर्ता अच्छा होना चाहिए और यह सभी खिलाड़ियों को एकजुट रखकर संभव होता है। इसका मतलब है कि आपको अपनी रणनीति को लेकर सीनियर खिलाड़ियों से चर्चा करनी चाहिए। अगर आप अपने सीनियर खिलाड़ियों के बजाय बाहरी लोगों से सलाह लेना शुरू कर देते हैं तो फिर नुकसान होता है।' 

बल्लेबाजी कोच यूसुफ ने मैच के बाद संवाददाताओं से उप कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की असंगत फॉर्म के बारे में बात की। पाकिस्तान के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा की टीम चयन के मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं होती है। अफरीदी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि युसूफ ने अच्छा जवाब नहीं दिया और मुझे लगता है कि रिजवान को विश्राम की जरूरत है और पाकिस्तान को टेस्ट मैचों में उनकी जगह सरफराज अहमद को लाना चाहिए।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News