IPL Playoff से पहले आई बुरी खबर, बारिश पर बड़ा अपडेट आया सामने
punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 08:39 PM (IST)

खेल डैस्क : आईपीएल 2022 का लीग दौर खत्म हो चुका है। गुजरात, राजस्थान, लखनऊ और बेंगलुरु की टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। मंगलवार को पहला क्वालिफायर अंक तालिका की टॉप टीमें गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। हालांकि कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर होने वाले मैच से पहले एक बुरी खबर भी सामने आई है। मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को सारा दिन रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है। अगर बारिश नहीं रुकी तो मैच प्रभावित हो सकता है। देश के विभिन्न हिस्सों में मॉनसून अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है। कोलकाता शहर में भी अगले कुछ दिनों में भारी वर्षा होने की संभावना है।
बता दें कि मानसून के आगमन के चलते बीसीसीआई ने भी तैयारी कर रखी है। इसके चलते मैच के निर्धारित 200 मिनट के अलावा दो घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया है। मैच में देरी होती है तो बिना ओवर की कटौती हुए 9 बजकर 40 मिनट तक मुकाबला शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा अहमदाबाद में आईपीएल का फाइनल मैच रात 10 बजकर 10 मिनट तक बिना ओवर काटे शुरू किया जा सकता है। इसके बाद शुरू होने पर ओवर काटे जाएंगे।
आईपीएल गाइडलाइन के अनुसार छोटे मैच के लिए हर टीम को पांच ओवर बैटिंग का मौका देते हुए 5-5 ओवर का मुकाबला आयोजित कराया जा सकता है। अगर निर्धारित दिन 5 ओवर का मैच भी नहीं होता है और परिस्थितियां अनुमति देती है, तो सुपर ओवर से मैच का नतीजा निकलेगा। यह व्यवस्था एलिमिनेटर और क्वालीफायर मैचों के लिए है।
आईपीएल 2022 का फाइनल 29 मई को है। यदि मौसम साफ नहीं होता है तो रिजर्व डे की मदद से खेल को जारी रखा जाएगा। नई गाइडलाइंस में कहा गया है कि मैच रिजर्व डे पर उस जगह से फिर से शुरू होगा, जहां से इसे निर्धारित दिन पर रोका गया था। अगर रिजर्व डे पर भी मैच निर्धारित समय तक पांच-पांच ओवर का भी नहीं होता है तो परिस्थितियों के अनुसार सुपर ओवर होगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP के डिप्टी सीएम बोले- ''राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, कांग्रेस व विपक्ष का होगा सफाया''

Recommended News

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

सोमवार को इन 6 अचूक उपायों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, हर मनोकामनाएं होंगी पूरी

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला