IPL: चेन्नई फैंस के लिए सामने आई बुरी खबर

punjabkesari.in Monday, Apr 09, 2018 - 10:44 PM (IST)

नई दिल्लीः आईपीएल के 11वें सीजन की शुरूआत जोरों-शोरों से हो चुकी है। 7 अप्रैल को हुए इस टूर्नामेंट के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 1 विकेट से हराया था। अब चेन्नई का दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में होगा। इस मैच में फैंस को तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिशन के जारी किए गए नियमों के बाद थोड़ी सी परेशानी जरुर होगी। 

बात कुछ ऐसी है कि तमिलनाडु में चल रहे कावेरी नदी विवाद को देखते हुए टीएनसीए ने मैच के दौरान सुरक्षा इंतजाम को बढ़ा दिया है, साथ ही फैंस के लिए भी नियमो की लंबी चौड़ी सूची जारी की है। फैंस स्टेडियम के अंदर बाहर से खाना और पानी लाने के अलावा बैनर, झंडे के साथ बैग, मोबाइल, ब्रीफकेस, पेजर, रेडियो, डिजिटर डायरी, लैपटॉप, कम्यूटर, टेप-रिकॉर्डर, दूरबीन, रिमोट कंट्रोल और किसी भी तरह की इलेक्ट्रानिक डिवाइस नहीं ला सकते हैं।

दरअसल खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर स्थानीय राजनीतिक दलों से धमकियां मिली हैं, साथ ही कई टॉलीवुड स्टार्स भी मैच के आयोजन का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में टीएनसीए किसी भी तरह की लापरवाही करने का खतरा मोल नहीं ले सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News