कोहली का विज्ञापन प्रेम हुआ जगजाहिर, बोले- क्रिकेट पर कोई फर्क नहीं पड़ता

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 08:43 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को उन विचारों को खारिज किया कि विज्ञापनों पर ज्यादा समय बिताना एक क्रिकेटर के लिये ध्यान भंग करने वाला हो सकता है।  कोहली ने कई ब्रांड के विज्ञापन करते हैं और कुछ तो उनके खुद के उपक्रम हैं।  कोहली ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘जब मैं रोग्न (कपड़ों का उनका ब्रांड) से जुड़ा था तो मैं 25-26 साल का था। इसके बाद भी लोगों को लगता कि मैं 25 साल की उम्र में व्यवसाय से जुड़ रहा हूं और मैं इसके लिए बहुत कम उम्र का हूं।’’          

उन्होंने कहा, ‘‘पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर व्यवसाय के लिये कोई उम्र की सीमा नहीं है क्योंकि आप जब भी व्यवसाय शुरू करते हो, आपको इसे बढ़ाना होता है। यह एक वाक्यांश है कि आपको एक विशेष उम्र के बाद ही व्यवसाय करना चाहिए। मैं इसमें विश्वास नहीं करता। ’’
kohli and dhoni ad

कोहली ने कहा कि खिलाड़ी के लिए क्रिकेट और व्यावसयायिक हितों में संतुलन बनाना अहम होता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं मानता कि आप खेलते हुए प्रायोजन नहीं कर सकते। मैं इन सबमें विश्वास नहीं रखता। अगर आपके पास सीमित समय है तो आपको पता होना चाहिए कि आप इस सीमित समय में अपने उत्पाद को कैसे आगे बढ़ा सकते हो। ’’          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News