श्रीलंका के खिलाफ Ban ने की गलती, ICC ने ठोका पूरी टीम पर जुर्माना

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2019 - 09:46 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 91 रनों से मात दे अपने बेहतरीन तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से विजयी विदाई दी है। लेकिन ऐसे में बांग्‍लादेश की टीम पर मैच के बाद जुर्माना लगाया गया। आईसीसी ने बांग्‍लादेश को स्‍लो ओवर रेट का दोषी पाया। 

PunjabKesari
दरअसल, हुआ यूं कि तमीम इकबाल की कप्तानी में उतरी बांग्लादेश की टीम श्रीलंकाई टीम के आगे फिसड्डी साबित हुई। वहीं समय से निर्धारित ओवर पूरा नहीं कर पाने की वजह से मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने इसे नियम का उल्लंघन माना और बंगलादेशी टीम पर मैच फीस का जुर्माना लगाया। कप्तान तमीम पर मैच फीस का 40% और टीम के बाकी खिलाड़ियों पर 20% का जुर्माना लगाया।

मैच में तमीम ने बतौर कप्तान डेब्यू किया था, वे बांग्लादेश की तरफ से कप्तानी करने वाले 14वें खिलाड़ी बने, जिसमें बांग्लादेश को बुरी हार का सामना करना पड़ा। इसी मैच में श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने तीन विकेट लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News