बांग्लादेश और नीदरलैंड ने 2026 टी20 महिला विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 08:28 PM (IST)

काठमांडू : बांग्लादेश और नीदरलैंड ने बुधवार को यहां क्वालिफायर के सुपर सिक्स चरण में जीत दर्ज कर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 के लिए उपलब्ध चार में से दो स्थान पक्के कर लिए। नीदरलैंड ने डकवर्थ लुईस पद्धति से अमेरिका को हराकर पहली बार टी20 विश्व कप में जगह बनाई। बांग्लादेश ने शोभना मोस्तारी ने सर्वाधिक 59 रन की पारी की बदौलत थाईलैंड को 39 रन से पराजित किया। 

एक अन्य मुकाबले में कैथरीन ब्राइस ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत स्कॉटलैंड ने आयरलैंड को 39 रन से शिकस्त दी। महिला टी20 विश्व कप टूर्नामेंट 12 जून से पांच जुलाई के बीच इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाएगा। अमेरिका ने गार्गी भोगले के 36 रन और इसानी वाघेला के नाबाद 32 की शानदार बल्लेबाजी से सात विकेट पर 129 रन बनाये। नीदरलैंड की हन्ना लैंडहीर ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए। 

हीदर सीगर्स ने महज 12 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 28 रन बनाए जबकि फीबे मोल्कनबोअर ने भी आक्रमण जारी रखते हुए 43 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाए। बारिश के कारण मुकाबला समय से पहले समाप्त करना पड़ा और नीदरलैंड्स ने 12 ओवर में दो विकेट पर 90 रन बनाकर जीत दर्ज की। जुआइरिया फिरदौस और शोभना मोस्तारी के बीच हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत बांग्लादेश ने थाईलैंड को 39 रन से हराकर लगातार सातवें महिला टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और टीम का स्कोर 12 रन पर दो विकेट हो गया था। इसके बाद सलामी बल्लेबाज जुआइरिया और शोभना ने पारी को संभाला। जुआइरिया ने 45 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे। शोभना 42 गेंदों पर 59 रन बनाकर आउट हुईं, जिसमें उन्होंने नौ चौके लगाए। 

थाईलैंड को जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन मारुफा अख्तर ने पहली ही गेंद पर सुवानन खियाओतो को बोल्ड कर दिया। इसके बाद नत्थाकन चंथाम (46) ने नन्नापत कोंचारोएनकाई (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News