बांगलादेश क्रिकेट के लिए खुशखबरी, इस महीने से कर सकती है श्रीलंका का दौरा

punjabkesari.in Thursday, Jul 23, 2020 - 08:43 PM (IST)

नयी दिल्ली : कोविड-19 महामारी के चलते इस साल आईसीसी विश्व कप के स्थगित होने के बाद बांग्लादेश अपनी स्थगित की गयी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये अक्टूबर में श्रीलंका का दौरा करने की योजना बना रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अपने श्रीलंकाई समकक्ष से बातचीत में लगा हुआ है और अगर सब कुछ योजना के अनुरूप चलता है तो ‘‘ मेजबान श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश पुरूष टीम की लंबित तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला अक्टूबर में करायी जा सकती है।

यह तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है, जिसे पहले जुलाई और अगस्त के बीच आयोजित किया जाना था लेकिन महामारी के चलते इसे टालना पड़ा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को टी20 विश्व कप स्थगित कर दिया था जिसे अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में होना था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News