भारत के खिलाफ पहले वनडे से बाहर हुआ बांग्लादेश का मुख्य तेज गेंदबाज

punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 04:52 PM (IST)

ढाका : बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद पीठ दर्द के कारण भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले पहले एकदिवसीय मैच से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा, ‘तस्किन वनडे के शुरुआती मैच से बाहर हो गए हैं, क्योंकि उनकी पीठ में दर्द हो रहा है। उन्हें सीरीज में आगे खिलाने के संबंध में कोई फैसला लेने से पहले हम उनकी फिटनेस देखेंगे।' 

तस्कीन से दौरे पर बांग्लादेश की तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन फिलहाल शोरिफुल इस्लाम को उनकी जगह टीम में तलब किया गया है। इसी बीच, 30 नवंबर को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में वार्म-अप मैच में तमीम इकबाल के कमर में चोट लगने से बांग्लादेश की चिंताएं बढ़ गई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि हम तमीम की स्कैन रिपोटर् का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें ग्रोइन इंजरी थी और डॉक्टर ने उनकी उपलब्धता के बारे में फैसला लेने के लिए स्कैन कराने को कहा है।' 

शेड्यूल, वेन्यू और टाइमिंग 

पहला वनडे : 04 दिसंबर, शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका, दोपहर 12:00 बजे 
दूसरा वनडे : 07 दिसंबर, शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका, दोपहर 12:00 बजे
तीसरा वनडे : 10 दिसंबर, जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटोग्राम, दोपहर 12:00 बजे

पहला टेस्ट : 14 से 18 दिसंबर, जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटोग्राम, सुबह 09:30 बजे
दूसरा टेस्ट : 22 से 26 दिसंबर, शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका, सुबह 09:30 बजे


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News