भारत को हराने पर बांग्लादेश पर होगी पैसों की बारिश

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 04:49 PM (IST)

ढाकाः भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में हराने पर बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम पर पैसों की खूब बारिश होने वाली है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अपनी महिला क्रिकेट टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। बांग्लादेश की महिला टीम ने कुआलालंपुर में रविवार को हुए फाइनल में छह बार के चैंपियन भारत को तीन विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीता।      

बांग्लादेश की टीम पहले टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में भारत को हराने वाली पहली टीम बनी और फिर फाइनल में उसने इस उपलब्धि को दोहराया। स्वदेश लौटने पर बुधवार को टीम का शानदार स्वागत किया गया। बीसीबी ने टीम को दो करोड़ टका यानी करीब 1 करोड़ 60 लाख रूपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की और वेतन की समीक्षा करने का वादा किया है।      

बीसीबी के प्रवक्ता जलाल यूनिस ने बताया कि प्रत्येक खिलाड़ी को नकद पुरस्कार के रूप में 10 लाख टका यानी करीब 8 लाख रूपए मिलेंगे जबकि कोचिंग और प्रबंधन स्टाफ के बीच लगभग 75000 डालर बांटे जाएंगे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News