बांग्लादेश में छाई भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सीरीज 5-0 से की क्लीन स्विप
punjabkesari.in Thursday, May 09, 2024 - 09:19 PM (IST)
सिलहट : दयालन हेमलता (37) और स्मृति मंधाना (33) रनों की पारियों और उसके बाद गेंदबाजी में राधा यादव के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को पांचवें टी-20 मैच में बंगलादेश की टीम को 21 रन से हराते हुए श्रृंखला 5-0 से अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम ने आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगलादेश को 157 रनों का लक्ष्य दिया।
𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎! 🙌
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 9, 2024
Congratulations to #TeamIndia on winning the #BANvIND T20I series 5⃣-0⃣👏👏 pic.twitter.com/YTnEYKuOpm
भारत ने 5वें ओवर में शफाली वर्मा (14) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद 8वें ओवर में स्मृति मंधाना 25 गेदों में (33) रन बनाकर पवेलियन लौट गई। दयालन हेमलता 28 गेंदों मे 2 चौके और 2 छक्के लगाते हुए सर्वाधिक (37) रन बनाए। हरमप्रीत कौर (30) और रिचा घोष 28 रन बनाकर नाबाद रही। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 156 रन बनाए।
Nahida Akter makes an impact, but the umpire's decision appears to be a tough call.
— FanCode (@FanCode) May 9, 2024
Smriti Mandhana departs for 33 (25)
.
.#BANvINDonFanCode #BANvIND pic.twitter.com/dCOpepeFjc
बंगलादेश की ओर से राबेया खान और नाहिदा अख्तर ने दो-दो विकेट लिए। सुल्ताना खातून ने एक बल्लेबाज को आउट किया। 156 रनों के जवाब में मेजबान बंगलादेश की टीम के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा और वे भारतीय गेंदबाजी के आगे खुलके नहीं सके। बंगलादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन ही बना सकी और मुकाबला 21 रन से हार गई।
India wraps up a flawless 5-0 T20I series sweep against Bangladesh. 🇮🇳💪
— FanCode (@FanCode) May 9, 2024
A major confidence booster as they gear up for the T20 World Cup! 🏆
.
.#BANvINDonFanCode #BANvIND pic.twitter.com/BEb75J4Qle
बंगलादेश का पहला विकेट तीसरे ओवर में शोबना मोस्तारी (13) के रूप में गिरा। अगले ही ओवर में दिलारा अख़्तर (4) रन बनाकर पवेलियन लौट गई। रूबया हैदर (20), निगार सुल्ताना (7), शोरना अख्तर (1) और ऋतु मोनी (37) रन बनाकर आउट हुई। शोरिफा खातून (28) और राबेया खान (14) बनाकर नाबाद रही। ऋतु मोनी और शोरिफी बंगलादेश की महिला टीम के लिए छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी 57 रन की साझेदारी की। भारत की ओर से राधा यादव ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। सोभना आशा को 2 विकेट मिले। तितास साधु ने एक बल्लेबाज को आउट किया।