भानु पनिया की तूफानी पारी से बड़ौदा ने रचा इतिहास, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बनाया सबसे बड़ा स्कोर
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 11:16 AM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : बड़ौदा ने गुरुवार को टी20 क्रिकेट में सर्वोच्च टीम स्कोर बनाते हुए इतिहास रच दिया है। इंदौर में सिक्किम के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 349 रन बनाते हुए बड़ौदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 300 से अधिक स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई।
जिम्बाब्वे ने इस प्रारूप में सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड बनाया, जब उसने इस साल अक्टूबर में गाम्बिया के खिलाफ 344 रन बनाए थे। पिछले सीजन के उप-विजेता बल्लेबाज भानु पनिया ने मात्र 42 गेंदों पर शतक पूरा किया जबकि कुल 51 गेंदें खेलते हुए 134 रन बनाकर नाबाद रहे। अभिमन्यु सिंह, विष्णु सोलंकी और शिवालिक शर्मा ने भी अर्धशतक जड़े।
टूर्नामेंट में पहले राउंड में खेलने वाले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को शुरुआती लाइनअप में शामिल नहीं किया गया। टूर्नामेंट में पिछला सर्वोच्च टीम स्कोर पंजाब के नाम था, जिसने पिछले संस्करण में आंध्र के खिलाफ 275 रन बनाए थे।
टी20 क्रिकेट में सर्वोच्च टीम स्कोर
बड़ौदा 349/5 बनाम सिक्किम - 2024
जिम्बाब्वे 344/4 बनाम गाम्बिया - 2024
नेपाल 314/3 बनाम मंगोलिया - 2023
भारत 297/6 बनाम बांग्लादेश - 2024