BCCI केंद्रीय अनुबंध : रिचा, जेमी का प्रमोशन, शिखा बाहर
punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 02:13 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : युवा विकेटकीपर रिचा घोष और जेमिमा रौड्रिग्स को बीसीसीआई के 2022-23 सत्र के लिये केंद्रीय अनुबंध में बी ग्रेड में प्रमोशन मिला है जबकि शिखा पांडे और तानिया भाटिया बाहर हो गई हैं । अनुबंध अक्टूबर से सितंबर का होता है लेकिन बीसीसीआई ने बृहस्पतिवार को इसका ऐलान किया । ए ग्रेड वाले खिलाड़ी को मैच फीस से इतर 50 लाख , बी वाले को 30 लाख और सी श्रेणी में 10 लाख रूपये मिलते हैं ।
बोर्ड ने ए श्रेणी में सिर्फ कप्तान हरमनप्रीत कौर, बल्लेबाज स्मृति मंधाना और हरफनमौला दीप्ति शर्मा को रखा है । स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को बी श्रेणी में डाल दिया गया है । लेग स्पिनर पूनम यादव को अनुबंध नहीं मिला है जो पिछली बार ए श्रेणी में थी । वह मार्च 2022 के बाद से भारत के लिये नहीं खेली हैं । अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे को भी करार नहीं मिला है । तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को बी श्रेणी का करार मिला है । पिछले साल महिला क्रिकेटरों के लिये समान वेतन का ऐलान करने वाले बीसीसीआई ने 17 महिला क्रिकेटरों को केंद्रीय अनुबंध दिये हैं ।
सूची :
ए श्रेणी : हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा बी श्रेणी : रेणुका ठाकुर, जेमिमा रौड्रिग्स, शेफाली वर्मा, रिचाा घोष और राजेश्वरी गायकवाड़ सी श्रेणी : मेघना सिंह, देविका वैद्य, एस मेघना, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, राधा यादव, हरलीन देयोल और यस्तिका भाटिया ।
🚨 NEWS 🚨: BCCI announces annual player retainership 2022-23 - Team India (Senior Women). #TeamIndia
— BCCI Women (@BCCIWomen) April 27, 2023
More Details 🔽https://t.co/C4wPOfi2EF
अब मिलेंगे इतने पैसे
हाल ही में बीसीसीआई ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए महिला और पुरुष क्रिकेट टीम की सैलरी समान करने का फैसला किया था। उस लिहाज से महिलाओं को भी ए ग्रेड में 5 करोड़ सालाना, बी ग्रेड में 3 करोड़ सालाना और सी ग्रेड में 1 करोड़ सालाना दिए जाएंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘व्हीलर सीनेट हाउस' का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

देवरिया में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या