BCCI-BCB विवाद का मुस्तफिजुर रहमान पर कोई असर नहीं, BPL में कर रहे शानदार प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 06:47 PM (IST)

ढाका : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सलाह पर इंडियन प्रीमियर लीग से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम से मुस्तफिजुर रहमान का बाहर होना दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया, खासकर तब जब बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत न जाने का फैसला किया, लेकिन मुस्तफिजुर रहमान बाहरी शोर से बेफिक्र दिख रहे हैं। 

मुस्तफिजुर, जो फिलहाल चल रही बंगलादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स के लिए खेल रहे हैं, गेंद से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मुस्तफिजुर ने 4 जनवरी को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ढाका कैपिटल्स के खिलाफ राइडर्स को पांच रन से रोमांचक जीत दिलाई, जब उन्होंने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 18वें ओवर में सिर्फ दो रन दिए और अंतिम ओवर में 10 रन बचाने से पहले शमीम हुसैन को भी आउट किया। 

BCCI द्वारा KKR को उन्हें टीम से हटाने का निर्देश देने के एक दिन बाद मुस्तफिजुर ने यह शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन किया। मुस्तफिजुर को अब वित्तीय द्दष्टिकोण से भी बड़ा नुकसान हो सकता है क्योंकि उन्हें 9.2 करोड़ रुपए की बड़ी रकम में खरीदा गया था - जो IPL नीलामी के इतिहास में बंगलादेश के किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा है। 

मोहम्मद अशरफुल, जो मौजूदा BPL में सहायक कोच के तौर पर राइडर्स का मार्गदर्शन कर रहे हैं, ने चटगांव रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद पत्रकारों से कहा, 'वह (मुस्तफिजुर) पूरी तरह से शांत है। वह मैदान के बाहर की बातों के बारे में बिल्कुल भी चिंतित नहीं है - चाहे वह BCB हो, भारत हो, BPL हो या ICC।' उन्होंने आगे कहा, 'अभी वह रंगपुर राइडर्स के लिए खेलने पर ध्यान दे रहा है और इसके बाद जो भी काम आएगा, वह उस पर ध्यान देगा। वह एक अलग ही स्तर का इंसान है।' 

अशरफुल राष्ट्रीय टीम में भी मुस्तफिजुर के साथ काम करेंगे क्योंकि वह फिलहाल बांग्लादेश के बल्लेबाजी कोच हैं। 'अगर आप पहले दो मैचों में मुस्तफिजुर की बात करें तो उनका परफॉर्मेंस थोड़ा कमजोर था, लेकिन खासकर जिस तरह से हमने ढाका के खिलाफ पिछला मैच जीता, वह एक शानदार जीत थी। और जिस तरह से मुस्तफिजुर ने आखिरी दो ओवर फेंके - मुझे लगता है कि वह इस फॉर्मेट के लिए वर्ल्ड चैंपियन हैं, वह इतने जरूरी हैं।' 

मुस्तफिजुर के नेशनल टीम के साथी मोहम्मद सैफुद्दीन, जो चल रहे BPL में ढाका कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं, ने भी अशरफुल जैसी ही बात कही। सैफुद्दीन ने एक प्रैक्टिस सेशन के बाद रिपोटर्र्स से कहा, 'हमारा आखिरी मैच रंगपुर राइडर्स के खिलाफ था और मैच के बाद हम साथ में डिनर कर रहे थे और मैंने उसे अपने साथ बैठने के लिए बुलाया। हमें लगा कि वह निराश होगा लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं था। वह म्यूजकि सुन रहा था और हमेशा की तरह रिलैक्स लग रहा था।' 

बांग्लादेश टीम के सीनियर असिस्टेंट कोच मोहम्मद सलाहुद्दीन ने जोर देकर कहा कि वह मुस्तफिजुर के व्यवहार से हैरान नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'मैं उसे काफी समय से जानता हूं और यह कोई हैरानी की बात नहीं थी कि उसने सब कुछ मुस्कुराते हुए संभाला, यह देखते हुए कि यही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। आप उसे अपने शब्दों या भावनाओं से सुर्खियों में आते हुए नहीं देखेंगे।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News