भारतीय क्रिकेट टीम के 2025 के घरेलू सत्र के कार्यक्रमों की घोषणा, देखें पूरा शेड्यूल
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 07:34 PM (IST)

मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय पुरुष टीम के लिए 2025 के घरेलू सत्र के कार्यक्रमों की घोषणा की जिसमें वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका रोमांचक क्रिकेट एक्शन के लिए भारत का दौरा करेंगे जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी। गुवाहाटी को अपना पहला टेस्ट मैच भी आयोजित करने का मौका मिलेगा।
बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को 2025 के लिए टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। आगामी सत्र में रोमांचक मुकाबले होने की उम्मीद है, क्योंकि भारत टेस्ट मैचों, वन-डे इंटरनेशनल (वनडे) और टी20 इंटरनेशनल (टी20आई) में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगा।'
घरेलू सत्र की शुरुआत 2 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के साथ अहमदाबाद में होगी। दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर को कोलकाता में होगा। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सभी प्रारूपों की सीरीज होगी, जिसकी शुरुआत 14 नवंबर से नई दिल्ली में पहले टेस्ट से होगी।
वेस्टइंडीज के दौरे के बाद भारत तीनों प्रारूपों में रोमांचक मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज ऐतिहासिक होगी, क्योंकि गुवाहाटी अपने पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करने के लिए तैयार है। यह सीरीज 14 नवंबर को नई दिल्ली में शुरू होगी जबकि गुवाहाटी 22 नवंबर से दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा।
इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका दिसंबर में तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ेंगे जिसका फाइनल अहमदाबाद में होगा। वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से रांची में होगी, इसके बाद दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 3 और 6 दिसंबर को रायपुर और विजाखापत्तनम में होगा। टी20 मैच 9 दिसंबर से कटक में शुरू होंगे, इसके बाद के मैच चंडीगढ़ (11 दिसंबर), धर्मशाला (14 दिसंबर), लखनऊ (17 दिसंबर) और अहमदाबाद (19 दिसंबर) में खेले जाएंगे।
वेस्टइंडीज का भारत दौरा (2 टेस्ट)
पहला टेस्ट : 2 अक्टूबर, अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट : 10 अक्टूबर, कोलकाता
दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा
टेस्ट
पहला टेस्ट : 14 नवंबर, नई दिल्ली
दूसरा टेस्ट : 22 नवंबर, गुवाहाटी
वनडे
पहला वनडे : 30 नवंबर, रांची
दूसरा वनडे : 3 दिसंबर, रायपुर
तीसरा वनडे : 6 दिसंबर, विजाखापत्तनम
टी20 इंटरनेशनल
पहला मैच : 9 दिसंबर, कटक
दूसरा मैच : 11 दिसंबर, चंडीगढ़,
तीसरा मैच : 14 दिसंबर,
चौथा मैच : 17 दिसंबर, लखनऊ
पांचवां मैच : 19 दिसंबर, अहमदाबाद