BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से 3 बड़े क्रिकेटर हुए बाहर, ऐसा रहा उनका भारत के लिए प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2022 - 03:50 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की सूची में बड़ा फेरबदल करने की तैयारी में हैं। कॉन्ट्रेक्ट में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल जैसे क्रिकेटरों को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है वहीं, कई स्टार प्लेयर्स के बाहर होने का भी डर है। आशंका है कि  बीसीसीआई इस बार अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा और ऋद्धिमन साहा को सेंट्रल कॉन्टे्रक्ट नहीं देगा। इसकी घोषणा 21 दिसंबर को होने वाली बोर्ड की एपेक्स काउंसिल की बैठक में हो सकती है।

 

BCCI central contract, Wriddhiman Saha, Ishant sharma, Ajinkya Rahane, बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध, रिद्धिमान साहा, इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, cricket news in hindi, sports news

अजिंक्य रहाणे
2021 के बाद से रहाणे ने 15 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें वह 3 ही अर्धशतक लगा पाए हैं। उन्होंने इस दौरान सिर्फ 521 रन ही बनाए। 2022 में तो उन्होंने सिर्फ दो ही टेस्ट खेले जिसमें वह 68 रन ही बना सके। रहाणे के नाम अब तक 82 टेस्ट में 4931 रन बनाने का रिकॉर्ड है जिसमें 12 शतक और 25 अर्धशतक भी शामिल हैं। रहाणे ने सबसे ज्यादा 1090 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।


BCCI central contract, Wriddhiman Saha, Ishant sharma, Ajinkya Rahane, बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध, रिद्धिमान साहा, इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, cricket news in hindi, sports news

ईशांत शर्मा
105 टेस्ट खेल चुके ईशांत के नाम पर 311 विकेट दर्ज हैं। 2020 में वह सिर्फ एक ही टेस्ट खेल पाए थे जिसमें उन्होंने पांच विकेट चटकाए थेे। 2021 में उन्होंने 8 टेस्ट खेले जिसमें वह 13 विकेट निकालने में कामयाब रहे। उनकी आखिरी तीन पारियों बिना विकेट के थी जिसमें हैडिंग्ले के मैदान महज 22 ओवरों में 92 रन देना भी शामिल था। 


BCCI central contract, Wriddhiman Saha, Ishant sharma, Ajinkya Rahane, बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध, रिद्धिमान साहा, इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, cricket news in hindi, sports news

ऋद्धिमन साहा
साहा ने भारत के लिए सिर्फ 40 टेस्ट खेले हैं जिसमें वह 1353 रन बनाने में सफल रहे हैं। पिछले दो सालों में उन्होंने तीन ही टेस्ट खेले जिसमें ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए नाबाद 61 रन की पारी भी है। पंत के टीम में आने से साहा को नमात्र ही मुकाबले मिले हैं। 


बता दें कि बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में क्रिकेटरों को ए+ में 7 करोड़ रुपए, ग्रुप ए में 5 करोड़ रुपए, ग्रुप बी में 3 करोड़ रुपए और ग्रुप सी में 1 करोड़ रुपए मिलते हैं। ग्रेडेशन सिस्टम बीसीसीआई के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के परामर्श के बाद तय माणकों को देखने के बाद लागू होता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News