सीजफायर टूटा, IPL 2025 पर BCCI उपाध्यक्ष, IPL चेयरमैन का बयान आया सामने

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 09:47 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच त्वरित संघर्ष विराम की घोषणा के बाद बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने शनिवार को कहा कि बोर्ड के अधिकारी और आईपीएल संचालन परिषद रविवार को इस निलंबित टी20 लीग के बाकी मैच कराने के लिए सर्वश्रेष्ठ संभावित कार्यक्रम पर बात करेंगे। पहलगाम आतंकवादी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान सीमा पर तनाव के युद्ध में बदलने के आसार को देखते हुए आईपीएल शुक्रवार को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था।

 

शुक्ला ने कहा कि नए हालात में बीसीसीआई पदाधिकारी, अधिकारी और आईपीएल संचालन परिषद कल (रविवार को) फैसला लेंगे। देखते हैं कि टूर्नामेंट पूरा कराने के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम क्या हो सकता है। ऐसी अटकलें थीं कि लीग चेन्नई, बेंगलुरू या हैदराबाद जैसे दक्षिण भारत के किसी शहर में पूरा कराया जा सकता है लेकिन शुक्ला ने कहा कि सैन्य टकराव जारी रहने पर ऐसा हो सकता था।

 

उन्होंने कहा कि अगर युद्ध चल रहा होता तो वह विकल्प था। कई विकल्पों पर बात की गई है। संघर्ष विराम की घोषणा अभी हुई है। हमें थोड़ा समय दीजिए। उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा। अभी टूर्नामेंट के 12 लीग मैच और 4 प्लेआफ मैच बाकी हैं। विभिन्न टीमों के अधिकांश विदेशी खिलाड़ी लौट चुके हैं। अब जो स्थिति है इस पर रविवार को ही मीटिंग में फैसला लेंगे।

 

वहीं, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि युद्ध विराम की घोषणा अभी-अभी की गई है। अब हम आईपीएल को फिर से शुरू करने और समाप्त करने की संभावना तलाश रहे हैं। अगर इसे तुरंत आयोजित करना संभव है... तो हमें आयोजन स्थल की तारीखें और बाकी सब तय करने की जरूरत है, और अब हम सभी हितधारकों से बात करेंगे, जिसमें टीम के मालिक, ब्रॉडकास्टर और शामिल सभी लोग शामिल हैं और आगे बढ़ने का तरीका ढूंढ़ेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें सरकार से सलाह लेनी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News