BCCI ने नई IPL टीमों के लिए निविदा प्रक्रिया की समय सीमा बढ़ाई

punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 12:00 AM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को नयी आईपीएल टीमों के लिए निविदा दस्तावेज खरीदने की समय सीमा पांच दिन बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दी। आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) की संचालन समिति ने 31 अगस्त को 10 लाख रुपए की निविदा फीस के भुगतान पर ‘निविदा के लिए निमंत्रण (आईटीटी)' दस्तावेज जारी किया था। यह रकम वापस नहीं (नॉन रिफंडेबल) होगी। बीसीसीआई के मुताबिक कि इच्छुक पक्षों के अनुरोध पर बीसीसीआई ने अब आईटीटी दस्तावेज खरीदने की तारीख को 10 अक्टूबर, 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है। बीसीसीआई की 2022 के सत्र में नयी टीमों को जोड़ने की योजना है और यह टीमें अहमदाबाद, लखनऊ या पुणे से हो सकती हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News